नई दिल्ली, जुलाई 12 -- केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को लेकर दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए एक टेलीविजन की मशहूर पंक्ति 'पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का गौरव' का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं के लिए सभी क्षेत्रों में अवसरों के द्वार खोले हैं। केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने और प्रशंसित बनाने के लिए दृढ़ हैं, जिससे सभी को ईर्ष्या होगी। गोयल ने कहा कि हम एक ऐसा राष्ट्र बनाना चाहते हैं जिसे दूसरे ईर्ष्या से देखें और हमें गर्व से भर दें। उन्होंने कहा कि क्या आपको वह टीवी विज्ञापन याद है जिसकी 'टैगलाइन' थी, 'पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का अभिमान'? प्रधानमंत्री मोदी इसी तरह के भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद...