अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जिले में सेवा पखवाड़ा हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बुधवार को राजकीय मिनी स्टेडियम में सूचना निदेशालय द्वारा प्रेषित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं न्यू इंडिया @ 2047 पर आधारित महत्वपूर्ण झलकियों के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-कल्याण के लिए संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं, उपलब्धियों व रोजगारपरक नीतियों से संबंधित विषयवस्तु प्रदर्शित की गई है। प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि आज हम सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें प्रधानमंत्री के उस व्यक्तित्व के बारे में जानकारी मिली, जिसकी हम कल्...