नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने लगातार तीन हार के कठिन दौर से गुजरने के बाद विश्व कप जीतने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से बिना ट्रॉफी के हुई मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा कि अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और अधिक बार मिलना चाहेंगी। उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम बैठक के लिए मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थी। टीम ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपनी पहली ग्लोबल ट्रॉफी जी...