मुरादाबाद, फरवरी 27 -- स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ की बैठक नगर की कोरियान वाल्मीकि बस्ती में हुई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन 18 से 20 हजार तक किए जाने, और कुंभ मेले मैं सेवाएं देने वाले सफाई कर्मियों को की गई 10000 बोनस की घोषणा के साथ 5 लाख तक का बीमा किये जाने से प्रदेश भर के सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश प्रमुख महासचिव राजेंद्र सहदेव ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित देश का सर्वोच्च ग्रंथ संविधान का शत प्रतिशत पालन करने वाली अब तक यदि कोई सरकार है तो वह मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। महिलाओं को विभिन्न पदों पर बैठाकर उन्हें सशक्त किया, इसके अलावा महिला सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन्हें सभी जगह प्राथमिकता दी जा रह...