पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी लोक गायक पवन सिंह ने कसबा विधानसभा क्षेत्र के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के जगैली में एवं पूर्णिया सदर विधानसभा के रंगभूमि मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर लोक गायक पवन सिंह ने बताया कि मोदी जी-नीतीश जी की जोड़ी हिट हो गईल। सभा में जबरदस्त भीड़ के बीच स्टार प्रचारक भोजपुरी लोक गायक पवन सिंह ने पहले मतदान फिर जलपान करेंगे का नारा दिया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। आज का भारत आंखों में आंखें डालकर बात करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई लोक कल्याणकारी योजनाएं लाकर धरातल तक काम किया है। पहले बिहार में जंगलराज थी लेकिन अब बिहार में सुशासन की सरकार है।

हि...