चंदौली, मई 31 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बिहार के बिक्रमगंज में शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने रेलवे के कई परियोजनाओं का उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण तथा शिलान्यास किया गया। इसमें पटना हार्डिंग पार्क टर्मिनल प्लेटफार्म का शिलान्यास एवं पीडीडीयू रेल मंडल के सोन नगर और मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन तथा सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक सिगनलिंग का राष्ट्र को समर्पण किया। रेलवे से परियोजनाओं में पटना के हार्डिंग पार्क में 5 टर्मिनल प्लेटफॉर्म का प्रावधान होने से पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को संभालने की क्षमता में वृद्धि होगी। 95 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना पटना जं. पर होने वाले ट्रेनों के कंजेसन को भी कम करने में मददगार साबित होगी। वही पीडीडीयू रेल मंडल के सोन नगर और मोहम्मदगंज के बीच तीसरी ...