नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि खून का जवाब खून से दिया गया और तोपों ने गोलियों का जवाब दिया। शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बोलते हुए, शिंदे ने प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया और यह संदेश दिया कि भारत और उसके पड़ोसी के बीच कोई और देश नहीं आएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल मोदी ही कह सकते थे और हमें इस पर गर्व होना चाहिए। प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधते हुए, शिंदे ने तंज कसा कि उनकी दशहरा रैली पाकिस्तान में होनी चाहिए थी। शिंदे का यह बयान शिवसेना (यूबीटी) नेताओं द्वारा दिए गए एक बयान के जवाब में आया। शिवसेना (यूबीटी) ने कहा था कि शिंदे को पड़ोस...