पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री ने पहले खेल खलिहान देखा फिर किसानों को सम्मान भी दिया। पूर्णिया से भागलपुर तक आधे घंटे तक हेलीकॉप्टर से यात्रा के दौरान उन्होंने सीमांचल से लेकर अंग की धरती पर खेतों में लहलहा रही फसलें देखी। खासकर अभी खेत मक्के की हरियाली से लहलहा रही है। बिहार की भूमि पर आज 10 हजारवें एफफीओ की साक्षा बनने पर उन्होंने किसान उत्पादक संघ के सदस्यों की बधाई भी दी। पूर्णिया में भी कृषि महाविद्यालय के द्वारा मखाना के अलावा जीविका के द्वारा मक्का एवं नाबार्ड के द्वारा भी किसान उत्पादक संघ बनाया गया है। सुपर फूड मखाना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल भर वह इसका सेवन करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे बिहार खासकर सीमांचल के क...