सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम न बनाकर, उसे सेवा और समाज कल्याण का मार्ग दिखाया है। आज भारत जिस तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों और जनकल्याणकारी दृष्टिकोण को जाता है। ये बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अशोक सिंह ने शनिवार को भाजपा कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा यह सम्मेलन न केवल विचारों के आदान-प्रदान का मंच बना बल्कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित करने वाला भी होगा। जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना वर्ष 2047 तक भारत पूरी तरह विकसित राष्ट्र के रूप में...