एटा, मई 30 -- कानपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना का लोकार्पण किया। वर्चुअल लोकापर्ण करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल एटा जिले के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी। बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों की ऊर्जा आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी। एटा के ग्राम मलावन में स्थापित दो 660 मेगावाट क्षमता की जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना की कुल लागत 14628.09 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएं विकसित भारत के विजन को साकार करने में सहायक होंगी। परियोजना के माध्यम से प्रतिवर्ष उत्पादित होने वाली विद्युत से लाखों घरों, उद्योगों और कृषि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्...