जहानाबाद, फरवरी 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी हाई स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया। इसके लिए सभी हाईस्कूलों में स्मार्ट क्लास में छात्रों को प्रधानमंत्री का लाइव दिखाया गया। जिस स्कूल में स्मार्ट क्लास नहीं था वहां टीवी सेट की व्यवस्था किया गया था। प्रधानमंत्री के संबोधन को छात्रों ने ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने का मंत्र दिया। किताबी ज्ञान के बजाय अपनी सहेली में उत्तर पुस्तिका लिखने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा के पहले छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...