नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर को उनके 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर हम उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन करते हैं। आस्था और मानवता की रक्षा के लिए उनकी शहादत हमारे समाज को सदैव आलोकित करेगी। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि नौवें सिख गुरु ने आध्यात्मिक साधना के दिव्य समागम आयोजित किए और क्रूर आक्रमणकारियों से स्वसंस्कृति और स्वधर्म की रक्षा की। एक अप्रैल, 1621 को अमृतसर में जन्मे तेग बहादुर, गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे पुत्र थे। 24 नवंबर, 1675 को दिल्ली में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर उनको मार दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...