गया, सितम्बर 26 -- प्रधानमंत्री ने गया जी की जीविका दीदी से हुए प्रभावित दिया टॉस्क - कहा सप्ताह में एक दिन महिलाओं को जुटाकर बातें समझाएं पहले हमलोगों पति का संपत्ति समझते थे अब पति हमलोगों को लखपति समझते हैं जीविका दीदियों से बात कर प्रभावित हुए पीएम-सीएम गया कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम गया जी, प्रधान संवाददाता पहले हमलोग पति को संपत्ति समझते थे। अब हमारे पति हमलोगों को लखपति समझते हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गया जी की जीविका दीदी नूरजहां खातून के संवाद का अंश है। बोधगया के झिकटिया की रहने वाली गुलाब जीविका दीदी की अध्यक्ष नूरजहां की बातों से पीएम इनते प्रभावित हुए की उन्होंने अपना एक काम करने का अनुरोध कर दिया। पीएम ने उनके काम की तारीफ करते हुए अनुरोध किया है कि आप सप्ताह में एक दिन महि...