भभुआ, सितम्बर 27 -- वनवासियों का अब ऑनलाइन काम करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा 50 किमी. दूर ओडिशा में टेक्नोलॉजी विकास पर प्रधानमंत्री के संबोधन को आमजनों को सुनाया (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़िशा से रिमोट दबाकर कैमूर और रोहतास के 77 मोबाइल टावर का उद्घाटन शनिवार को किया। इसका सीधा प्रसारण अधौरा के विभिन्न गांवों में किया गया, जिसे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने सुना। पहले टावर की समस्या से ऐसी सुविधा नहीं मिल रही थी। वनवासी पहली बार प्रधानमंत्री का संबोधन अपने गांव में बैठकर सुन रहे थे। इससे उनमें खुशी दिखी। जनप्रतिनिधि भी बीएसएनएल की इस पहल की सराहना करते सुने गए। सासाराम दूरसंचार केंद्र के परिचालन प्रमुख जनार्दन सिंह ने कहा कि अब अधौरा के वनवासियों व अन्य लोगों को ऑनलाइन काम कराने के लिए 50 किम...