नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान के साथ सीधे टकराव और हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को हालात की समीक्षा करने के साथ भावी रणनीति बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में पाकिस्तान द्वारा भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताई गई साथ ही प्रभावी जबाब देने की रणनीति पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। इसके पहले मोदी ने पूर्व सेना प्रमुखों एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से बीती रात किए गए ड्रोन हमलों और भारत के सख्त जबाब के साथ भावी हालातों और भारत की भावी कार्रवाई को लेकर उच्चस्त...