सोनभद्र, फरवरी 29 -- अनपरा,संवाददाता।गुरुवार अपरान्ह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनसीएल की दो महत्वपूर्ण फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं (एफएमसी) का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। 'आत्म निर्भर ऊर्जा क्षेत्र व दीर्घकालिक विकास के साथ सतत खनन एवम् हरित प्रेषण की दिशा में 1393.69 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश से निर्मित एनसीएल की इन महत्वाकाँक्षी परियोजनाओं को बेहद अहम माना जा रहा है। इन एफएमसी परियोजनाओं के संचालन से एनसीएल द्वारा रेल के माध्यम से बिजली क्षेत्र सहित दूरस्थ ग्राहकों को भेजे जा रहे कोयला में 25 मिलियन टन वार्षिक का अतिरिक्त ईजाफा होगा इसके अलावा ये नई सीएचपी रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) का उपयोग करके तेज़ लोडिंग, स्वचालित प्री-वे हॉपर से सटीक लोडिंग के साथ ही ग्रीन हाऊस गेसेज के उत्सर्जन में कमी के साथ रोजगार सृजन करने में...