रांची, नवम्बर 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को बरहे गांव स्थित नवनिर्मित मॉडल एकलव्य आवासीय विद्यालय के पहले फेज का ऑनलाइन उद्घाटन किया। चान्हो सहित कुछ और स्थानों पर भी नवनिर्मित एकलव्य स्कूल का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। मॉडल स्कूल का पहला फेज बनकर तैयार है, जहां अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। इस विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि चान्हो का यह विद्यालय क्षेत्र के आदिवासी बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बच्चे इस विद्यालय में पढ़ लिखकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शिक्षा के बिना किसी भी सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए हर हाल में अपने बाल बच्चों को पढ़ाना चाहिए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद ला...