कोडरमा, मई 31 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रेल सेवा के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकोर्ड खंड के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के जरिये सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड के बीच 25 किलोमीटर लंबे खंड पर स्वचालित सिग्नल प्रणाली का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह परियोजना पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के अधीन 43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने बताया कि ग्रैंडकोर्ड खंड में अब ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाई जा रही है। इससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। बताया गया कि धनबाद रेल मंडल के धनबाद-परसनाथ-कोडरमा मार्ग के रास्ते 1435 किलोमीटर क्षेत्र में रेलवे 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार ...