बरेली, मई 26 -- मन की बात के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने बरेली के एथलीट कादिर खान को भी बधाई दी। कादिर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नेशनल रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था। प्रधानमंत्री की प्रशंसा से कादिर उत्साहित है मगर वह इस बात से निराश है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने न उसे बधाई दी और न ही पुरस्कार। बिशारतगंज के गांव जलाल नगर निवासी कादिर खान एथलेटिक्स की दुनिया में तेजी से नाम कमा रहा है। 12 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया प्रतियोगिता का बिहार में आयोजन हुआ। कादिर खान ने मात्र 47.34 सेकेंड में 400 मीटर रेस पूरी करते हुए नेशनल रिकार्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले केरल के अब्दुल रज्जाक के नाम यह रिकार्ड था। कादिर की इस उपलब्धि की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान की। उन्होंने कादिर को बधाई दी। हिन...