देहरादून, नवम्बर 15 -- 'जनजातीय गौरव दिवस' एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से उत्तराखंड के तीन आवासीय छात्रावासों का वर्च़ुअल शिलान्यास किया। ये छात्रावास धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत चमोली, देहरादून और उधमसिंहनगर में बनेंगे। इनकी कुल लागत 1055 लाख रुपये है। सहसपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जनजातीय समाज के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही है। छात्रावासों के निर्माण से दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। डॉ रावत ने बताया कि चमोली ज...