पटना, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पटना के हार्डिंग पार्क टर्मिनल प्लेटफार्म का शिलान्यास किया। साथ ही सोन नगर और मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन तथा सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजना रिपोर्ट के अनुसार पटना के हार्डिंग पार्क में पांच प्लेटफॉर्म वाला पैसेंजर टमिर्नल बनाया जाएगा। इससे पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ कम होगी। 95 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इसे परियोजना से पटना जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी। इस पैसेंजर टर्मिनल पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी। इस पैसेंजर टर्मिनल को मल्टी मॉडल हब के सबवे के माध्यम से भी जोड़ने की योजना है। इससे बस, मेट्रो और रेल यात्रियों को सुविधा होगी। पटना आने जाने यात्रियों को शहर के जाम से निज...