संभल, सितम्बर 20 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी व जिला प्रभारी हेमंत राजपूत रहे। प्रबुद्ध सम्मेलन की प्रस्तावना रखते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता सिर्फ चुनावी जीतो से नहीं, बल्कि लोगों के दिल में बसे विश्वास से हैं। मोदी की लोकप्रियता की आधार उनकी इमानदारी, कड़ी मेहनत और गरीब कल्याण के लिए समर्पण है। लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत की राजनीति को नई दिशा दी है। बल्कि प...