औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया गया। औरंगाबाद पुलिस लाइन मैदान स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा पुलिस लाइन के समीप कुशी में सभा होगी, जहां का निरीक्षण किया गया। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की प्रगति, स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्थानीय लोगों के पहुंचने के लिए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्था का भी जायजा लिया। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह मानक के आलोक में सारे कार्यों को पूर्ण करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 7 अक्टूबर को प्रस्तावित है। हालांकि इसकी औ...