बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृतित्व, व्यक्तित्व से लेकर उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि उन्होंने ऐसी गरीब-समर्थक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जो हर जरूरतमंद तक पहुंचती हैं, जिनकी जितनी सराहना की जाए कम है। प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू हुआ है जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की अगुवाई में बहुत कार्य किए। जिन्होंने गरीबों और वंचितों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाया है। प्रभारी मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गु...