भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। दूसरे चरण के चुनाव के लिए सियासत की विसात पूरी तरह तैयार है। छह नवंबर को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के साथ एनडीए भागलपुर सहित आसपास के जिलों में पूरी शक्ति से जुटेगी। प्रधानमंत्री का छह नवंबर को भागलपुर दौरा तय हो गया है, इसकी पुष्टि भागलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से इसकी सूचना आ गई है। पीएम की सभा से पहले भी भाजपा के कई नेता भागलपुर में कैंप कर रहे हैं। इसमें उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित अन्य नेता शामिल हैं। इनके अलावा संगठन से जुड़े अन्य नेताओं का भी जनसंपर्क हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम की सभा के साथ ही भागलपुर जिले के विभिन्...