औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शुक्रवार को देव मोड़ के समीप दरभंगा गांव के पास होगा। गुरुवार को कार्यक्रम से संबंधित तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह, औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल सहित कई पुलिस पदाधिकारी यहां मौजूद रहे। इसके अलावा डीएम श्रीकांत शास्त्री सहित अन्य अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हैंगर पंडाल बनाया गया है। आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए आठ प्रवेश द्वार बनाए गए हैं वहीं आम जनों के लिए अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है। प्रवेश करने से पहले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर लोगों को गुजरना होगा। पूरी जांच के बाद ह...