मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी,निप्र। पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी आ सकते हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चार जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। डिप्टी सीएम के साथ स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह भी रहेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से अपराह्न 1 बजे मोतिहारी आयेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के आने की सूचना से पार्ट कार्यकर्ताओं और आमलोगों में हर्ष का माहौल है। उन्हें उम्मीद है कि इस अवसर पर क्षेत्र को करोड़ों की सौगात मिल सकती है। अस्थाना के अनुसार, पीएम के आगमन के दौरान माता-बहनों के लिए बड़ी सौगात मिल सकती है। इसी प्रकार महात्मा गांधी क...