अयोध्या, जून 19 -- पूरा बाजार। विकासखंड पूरा बाजार के अंतर्गत ग्राम मडना में पंचायत भवन के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प सभा के तहत भारतीय जनता पार्टी पूरा बाजार मंडल इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्यारह वर्ष के कार्यकाल में देश ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई है तथा देश को नई दिशा देते हुए प्रधानमंत्री ने देश को नया आयाम दिया है। उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने राम मंदिर निर्माण तथा भय मुक्त समाज का जो संकल्प लिया था वह पूरा हो गया है। उन्होंने अयोध्या में लगातार हो रहे विकास पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क पानी बिजली के साथ किसानों की आय दो गुना करने का संकल्प भाजपा स...