हाथरस, मई 27 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता सोमवार को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर एमएलसी स्नातक मानवेंद्र सिंह गुरुजी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधानसभा प्रभारी सुनील पांडे भाजपाइयों द्वारा पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है उसको अपने तीसरे कार्यकाल में भी पूरा किया है। इसका परिणाम है कि पहलगाम घटना के बाद बहन बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए सिंदूर आपरेशन के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके सैकड़ों आतंकवादियों को मारकर तहस नहस कर दिया। इस दौरान मुकुल गुप्ता मंडल अध्यक्ष, सूरज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय मंडल उपाध्यक्ष, मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री, प्रिंस गुप्ता, सचिन जादौन, नीलम महेश्वरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे...