बक्सर, अगस्त 20 -- बक्सर/चौसा, एक संवाददाता। जिला मुख्यालय से लगभग 13-14 किलोमीटर की दूरी पर बिहार-उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित चौसा में निर्मित 1320 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना के उद्घाटन की तारीख तय कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी 22 अगस्त को गया जी में अपनी प्रस्तावित यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की इस सबसे महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना का उदघाटन करेंगे। इसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ओएसडी दानिश रिजवान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य के कई विकास योजनाओं का गया जी से उद्घाटन करेंगे जिसमें चौसा पॉवर प्लांट भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना का निर्माण करने वाली सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसटीपीएल द्वारा तैयारी को अंजाम दिए जाने की खबर सामने...