छपरा, जून 8 -- छपरा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल सेवा सुशासन पर पार्टी कार्यालय में शनिवार को देर रात्रि तक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह,संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया। एनडीए के कार्यकाल में हुए विकास की संपूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के नेता संजय साह ने कहा कि देश के विकास के साथ प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में भी अद्भुत पूर्ण योगदान किया है। बिहार के विकास के लिए वे संकल्पित है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए के शासन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ। पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर एनडीए की जीत सुनिश्चित है। पूर्व विधायक ज्ञ...