देहरादून, जनवरी 29 -- उत्तराखंड को अपना दूसरा घर मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देवभूमि के प्रति अपने फर्ज को निभाया। वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का आह्वान किया था। आज मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाते हुए युवाओं से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील की। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मेरी भी इच्छा है कि शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनूं। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में आए खिलाड़ियों और युवाओं को सुझाव दिया कि वे शीतकालीन यात्रा में उत्तराखंड आएं। यहां एडवेंचर पर्यटन की भी काफी संभावनाएं हैं। खेलों...