अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अमरोहा-बिजनौर रोड स्थित बैंक्वेट हाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीएसटी से होने वाले लाभों और आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। अमरोहा-बिजनौर मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अपने संबोधन में धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया और कहा कि देश व प्रदेश की सरकार सुरक्षा को लेकर गंभीर है, जिससे निवेश में ते...