पीलीभीत, जुलाई 8 -- अग्रवाल सभा भवन में आशा एवं संगिनी सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आशा एवं संगनी को कूकर वितरित किए। भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये योजनाओं का लाभ दिलाए जाने, क्षेत्र में संपूर्ण विकास कराए जाने, रोडवेज बस अड्डा आदि विषयों पर समस्या दूर कराने की बात कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। अग्रवाल सभा भवन में आयोजित आशा संगनी सम्मेलन को संबोधित करते हुये केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं को 50 प्रशित भागीदारी देने का काम करने जा रही है। आशा व संगिनी स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर सरकार की अन्य योजनाओं में महती भूमिका निभाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आशा व संगिनी का मानदेय बढ़ाए जाने के ल...