देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। स्थानीय शोभा परिसर के सभागार में बुधवार को भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी तथा इसका समापन दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर होगा। कहा कि इस दौरान विभिन्न तिथियों को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री राज पलिवार के अलावा भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कहा कि 17 सितंबर क...