हरिद्वार, सितम्बर 24 -- हरिद्वार,संवाददाता। भाजपा की ओर से नगर निगम परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें मोदी के जीवन चरित्र के साथ ही सरकार की योजनाओं के सकारात्मक प्रभावों को भी दर्शाया गया है। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के विभिन्न पड़ावों को प्रदर्शित करती है। मेयर किरन जैसल ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति समर्पण से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों को प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियों को जानने का अवसर देती है। वहीं, राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश सड़क, रेल, स्वास्थ्य, कृषि और महिला कल्याण योजनाओं के क्षेत्...