देहरादून, नवम्बर 5 -- भाजपा महानगर कार्यालय में बैठक में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। बुधवार को राजपुर विधायक खजान दास की ओर से भाजपा महानगर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। विधायक खजान दास ने सभी कार्यकर्ताओं से 9 नवंबर को आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों में विशेष उत्साह है। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे संवारने का काम कर रहे हैं। इसमें ऑल वेदर रोड का कार्य हो या पहाड़ों पर रेलवे का कार्य हो, दिल्ली-देहरादून एक्सप्र...