रामगढ़, सितम्बर 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रुप में मना रही है। इस दौरान 17 सितंबर से लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसे 2 अक्टूबर तक लगातार चलना है। इसी के तहत मंगलवार को भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन सह संगोष्ठी का आयोजन राधा गोविंद यूनिवर्सिटी परिसर में हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिला प्रभारी शशिभूषण भगत शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला प्रभारी शशिभूषण भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री का जीवन देश को समर्पित रहा है। उन्होंने सेवा का अपना मूल सिद्धांत बना लिया है। ...