चाईबासा, जून 23 -- गुवा । भारतीय मजदूर संघ की गुवा इकाई की ओर से सोमवार को गुवा रामनगर स्थित बीएमएस कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. मुखर्जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके राष्ट्रवादी विचारों को स्मरण किया। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि सच्चे देशभक्त, समाजसेवी और राष्ट्र निर्माण के पुरोधा थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कोड़ा ने कहा देश सुरक्षित रहेगा तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। हमें हर नागरिक में देशभक्ति का भाव जागृत करना होगा। उन्होंने जम्मू-कश्...