बुलंदशहर, मई 30 -- बुलंदशहर जिले के खुर्जा के गांव दशहरा में बने टीएचडीसी प्लांट की एक 660 मेगावाट की यूनिट का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। जिसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं। प्लांट से तीन राज्यों को बिजली सप्लाई की जाएगी। बुलंदशहर के खुर्जा के गांव दशहरा में 11089.42 करोड़ की लागत से टीएचडीसी प्लांट बनाया गया है। इस प्लांट में 660-660 मेगावाट की दो यूनिट हैं। एक यूनिट का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही इसका ट्रायल भी किया जा चुका है। आज यानि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से 660 मेगावाट की एक यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण दोपहर 02:45 बजे किया जाएगा। तीन राज्यों को होगी बिजली सप्लाई लोकार्पण के बाद तीन राज्यों में बिजली सप्लाई क...