नवादा, नवम्बर 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवादा आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पीएम के रविवार की दोपहर बाद करीब 3.15 बजे कुंती नगर पहुंचने की संभावना है। वे पुन: 4:20 बजे वापस लौट जाएंगे। एक घंटे पांच मिनट के कार्यक्रम में वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। र्कायक्रम को लेकर पिछले पांच दिनों से सभा स्थल पर तैयारियां चल रही थी। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक का निर्माण कार्य बारिश के बावजूद पूरा कर लिया गया। वीआईपी व आमलोगों के आने-जाने के लिए पहुंच पथ का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। साथ ही वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था भी पूरी कर ली गयी है। पीएम की सभा में सुरक्षा को लेकर सख्त बंदोबस्त किये गये हैं। शनिवार को बिहार के अपर पुलिस महानिद...