गंगापार, नवम्बर 7 -- प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना एवं दलहन आत्म निर्भर मिशन के अन्तर्गत विकास खंड जसरा के सभागार में खंड विकास अधिकारी जसरा सुनील सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकास खंड को कैसे उच्च शिखर तक ले जाएं,क‌षि क्षेत्र में कृषि उपयोगी उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाय, कृषि के अन्य क्षेत्र जैसे पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारी समितियों की स्थिति, फार्मर उत्पादक संगठन, लघु सिंचाई के अन्तर्गत कैसे कृषकों को लाभानिवत किया जाए पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीओ एसटी राजेश शर्मा, एडीओ सी मनेन्द्र कुमार, कृषि एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ डा मुकेश सिंह, राजकीय बीज भण्डार प्रभारी कमाल अहमद, गौतम सिंह, देवेन्द्र द्विवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...