गिरडीह, अक्टूबर 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना किसानों के हित में है। इस योजना के क्रियान्वयन से किसानों को लाभ मिलेगा और दलहन उत्पादन के क्षेत्र में किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे। बेंगाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को आयोजित कृषि चौपाल कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर पीएम धन धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता योजना के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को किसानों ने सुना। इस अवसर पर गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया था। मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि दलहन आत्मनिर्भरता योजना में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा को शामिल किय...