लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन कृषि भवन, कृषि विज्ञान केंद्र जमुनाबाद व मझरा पर दिखाया गया। कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित किए जा रहे सीएनजी प्लांट की आवश्यकता के अनुसार कृषि क्षेत्राच्छादन व विविधीकरण की जरूरत है। कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा के किसानों को योजनाओं की जानकारी दें। डीडी कृषि गिरीश चंद्र ने प्राकृतिक खेती, कृषक उत्पादक संगठन, कृषि यंत्रीकरण, सोलरपंप आदि योजनाओं को बताया। उन्होंने कहा कृषि विभाग 12400 निशुल्क सरसों व राई बीज मिनी किट किसानों को उपलब्ध क...