फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। भूपानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू की गई प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भर दलहन मिशन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कृषि क्षेत्र ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि 24,000 करोड़ की धन-धान्य योजना 100 आकांक्षी जिलों के कृषि विकास में मील का पत्थर साबित होगी, जबकि 11,440 करोड़ की दलहन मिशन योजना से भारत वर्ष 2030-31 तक दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। उनहोंने कहा कि पीएम ने किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। एफ...