लोहरदगा, जुलाई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की स्वीकृति प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि देश के किसानों के उन्नति के लिए यह एक बड़ा और विकासोन्मुख कार्य किया गया है। इससे देश के 100 जिलों के एक करोड़ 70 लाख किसानों को सीधा लाभ होगा। योजना को सफल बनाने के लिए 24000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के किसानों को समृद्ध करने के लिए अपने पूरे कार्यकाल में अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया। कृषि को लाभकारी तथा इसके उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर सरकार प्रयासरत है। भाजपा नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना का क्रि...