उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की जनपदीय समीक्षा बैठक डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें उप कृषि निदेशक रवि चन्द्र प्रकाश ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत 11 विभागों की 36 योजनाओ का पांच वर्षीय कार्ययोजना क्षेत्रीय मांग के अनुसार तैयार करने के लिए जानकारी डीएम को दी। मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज द्वारा बताया गया कि कृषको के उत्पादों को चंडीगढ़ यूनीवर्सिटी के मेस व जनपद में स्थापित मॉल मे सीधे आपूर्ति किया जाएगा। जनपद में 10 वर्षों में जितना ऊसर भूमि का सुधार भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया गया है। उसके सापेक्ष में कितनी भूमि को ऊपजाऊ किया गया है, उसी के सापेक्ष कार्ययोजना तैयार कर ऊसर भूमि को ऊपजाऊ बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने ड्रोन दीदी क...