देवघर, अक्टूबर 12 -- सारठ। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम कृषि धन-धान्य योजना एवं दलहन मिशन समेत अन्य योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर शनिवार को प्रखंड सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं एटीएम गौतम कुमार ने मौके पर मौजूद किसानों के प्रधानमंत्री कृषि धन्य धान्य योजना एवं दलहन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आगामी 2030-31 तक देश मे दलहन उत्पादन को बढ़ाते हुए देश को दलहन उत्पादों के लिए आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि देश को दलहन उत्पादों का कमसे कम आयात करना पड़े। इसके लिए देश ले किसानों को जागरूक करते हुए उन्हें दलहन उत्पादन से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही इसके लिए सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं के बारे के भी बताया गया। ...