प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद सांसद उज्ज्वल रमण सिंह के प्रयासों से प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना (पीएम डीडीकेवाई) के लिए चयनित जिलों की सूची में प्रयागराज का नाम शामिल किया गया है। यह योजना देश के 100 जिलों में लागू की जानी है। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को पत्र भेजकर सूचित किया है कि उनके लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज को प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सांसद ने लोकसभा में यमुनापार क्षेत्र की खेती-किसानी से जुड़ी बुनियादी समस्याओं जैसे पथरीली जमीन, पानी की कमी और असामान्य वर्षा को मजबूती से उठाया था। यही कारण रहा कि प्रयागराज को इस महत्वाकांक्षी योजना...