लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा महंगा किए जाने के मामले में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री को दृढ़ता के साथ अमेरिका से इस संबंध में बात करके भारत का पक्ष रखना चाहिए। अमेरिका द्वारा वीजा का शुल्क महंगा करने से देश तमाम युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है। ट्रंप की इस नई नीति में वहां काम कर रहे भारतीय इंजीनियरों व डॉक्टरों समेत अन्य के हितों की अनदेखी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी और देश की प्रतिष्ठा के खिलाफ अवैध मादक पदार्थो को लेकर पहले से भी वैश्विक पटल पर अनर्गल प्रलाप किया है। भारत को प्रतिरोध करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...